Facebook

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, 1 August 2015

window 10 डाउनलोड करे

जिन लोगो को माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 10 का इन्तजार है उन लोगो के लिए खुशखबरी है क्युकी माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी 29 जुलाई को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम window 10 को लॉन्च करने जा रही है कम्पनी ने पहले इसका बीटा वर्जन जारी किया था जिसे आप अपने सिस्टम में इस्टाल करके चला भी सकते हो जिन यूजर के पास पहले से window 7, window 8, या window 8.1,  है उनको मुफ्त में window 10 upgrade करने का मौका मिलेगा

इस टाइम विंडो 8 के कई संस्करण 32 बिट से लेकर 64 बिट में मौजूद है विंडोज 8 के कई संस्करण अलग अलग अलग अलग डिवाइस पर इस्तेमाल किये जाते है window 10 आने से ये सभी डिवाइस खत्म हो जाएंगे क्युकी माइक्रोसॉफ्ट का यह दावा है कि उसका ये ऑपरेटिंग सिस्टम सभी विंडो पीसी, लेपटॉप, टैबलेट और फोन में काम करेगा इसके अलावा विंडो 10 के जितने भी एप्स होंगे वो सभी डिवाइस पर समान रूप से काम करेंगे
माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से window 10 का लॉन्च होना ऑपरेटिंग सिस्टम की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव है ये ऑपरेटिंग सिस्टम 111 भाषाओ में उपलब्ध होगा और इस window 10 के द्वारा इसमें स्टार्ट मेन्यू की वापसी भी हो रही है जिसकी कमी window 8 में साफ़ रूप में देखी जा सकती है

window 10 का स्टार्ट मेन्यू पहले के मुकाबले ज्यादा साफ़ सुधरा है window 10 का इस्तेमाल में खुद कर चूका हु इसके सभी फीचर्स को बहुत ही बारीकी से देखा है इसमें कम्पनी ने कई नए फीचर्स जोड़े है आप जिन एप्स को अक्सर इस्तेमाल करते हो उन्हें स्टार्ट मेनू में जोड़ने की सुविधा window 10 में उपलब्ध है अगर आप window 8 के स्टार्ट पेज से ही काम करना चाहते हो तो window 10 में यह सुविधा भी उपलब्ध है
माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम window 10 में एक बड़ा बदलाव भी किया है उसने अपने सबसे लोकप्रिय गैम कंसोल एक्सबॉक्स को window 10 के साथ जोड़ा है कम्पनी window 8 में भी ये सुविधा दे चुकी है लेकिन उसमे असली एक्सबॉक्स का मजा नहीं आता था
window 10 में एक्सबॉक्स का इनबिल्ट एप्स दिया गया है जिससे आप गैम खेल सकते हो और अपने दोस्तों को गैम खेलते देख भी सकते हो एक्सबॉक्स लाइव की मदद से आप किसी और डिवाइस पर गैम खेलने वालो के साथ जुड़ भी सकते हो
window 10 का एक और लेटेस्ट फीचर्स kortana है यह एक तरह से एप्स के सिरी की तरह है जिसके द्वारा आप बोल कर अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हो और उसे कोई भी कमांड दे सकते हो यह आपकी वेब गतिविधयों आपके कॉन्टेक्ट्स और दूसरी चीजो पर नजर रखता है ताकि आपको बेहतर सर्विस मिल सके window 10 में कोर्टना के द्वारा बहुत से काम बहुत ही आसानी से किये जा सकते है
window 10 ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक और फीचर्स जोड़ा है जिसका नाम है यूनिवसल सर्च जिसके द्वारा आप अपने तमाम एप्लीकेशन फाइल आदि को बहुत ही आसान रूप में सर्च कर सकते हो
window 10 के अंदर आपको टास्क व्यू वर्जुअल डेस्कटॉप और ऑल्ट टैब का खास फीचर्स भी मिलेगा टास्क व्यू की मदद से आप एक सिंगल मॉनिटर पर मल्टी मॉनिटर सेटअप बना सकते हो और ऑल्ट टैब की मदद से बहुत ही आराम से एक विंडो से दूसरे में शिफ्ट हो सकते हो
window 10 के अंदर आपको माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट वेब ब्राऊचर EDGE भी मिलेगा जिसके बारे में कहा जा रहा है ये सभी वेब ब्राऊचर से ज्यादा फ़ास्ट और सिक्योर है
window 10 के अंदर आपको इनबिल्ट एंटीवायरस भी मिलेगा कम्पनी का दावा है कि ये एंटीवायरस विंडो को बिलकुल सेफ रखेगा खेर ये तो आने वाला टाइम ही बताएगा की window 10 कितनी सक्सेस हो पाती है लेकिन इतना तो है आने वाले समय में ऑपरेटिंग सिस्टम की दुनिया में बहुत से बदवाल हो जाएंगे window 10 में जितने फीचर्स दिए है उसके हिसाब से आने वाला टाइम window 10 का ही होगा

window 10 के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपका भी मन इसे डाउनलोड करने का कर रहा होगा तो चलो आपके इस मन को शांत करते है डाउनलोड का लिंक देने से पहले आपको बताना चाहूंगा आपके सिस्टम में इसे इस्टाल करने के लिए क्या क्या होना चाहिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को निचे दिए गए इन सभी System requirements की जरूरत है

Processor: 1 gigahertz (GHz) or faster

RAM: 2 gigabyte (GB) (32-bit) or 2 GB (64-bit)

Free hard disk space: 16 GB

Graphics card: Microsoft DirectX 9 graphics device with WDDM driver

A Microsoft account and Internet access

अगर ये सभी requirements आपके पास है तो आप भी window 10 डाउनलोड करके अपने सिस्टम में डाल सकते हो window 10 Iso फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.....

Windows 10 Pro ISO Free Download (32-bit & 64-bit)

Windows 10 Pro ISO Free Download 32-bit

Download-Button

Windows 10 Pro ISO Free Download 64-bit

Download-Button
  डाउनलोड करने के बाद इस iso फाइल की नेरो के द्वारा या किसी बर्निंग सॉफ्टवेयर के द्वारा इसकी बूटेबल डीवीडी बनाये उसके बाद अपने पीसी में डाल कर window 10 का इस्तेमाल करे

और चलते चलते आपके लिए window 10 का एक वीडियो भी छोड़ कर जा रहा हु जिसमे आप इसके नए फीचर्स के बारे में देख सकते हो साथ ही विंडो 10 को और करीब से जान सकते हो 


आ गया Moto G 3rd Generation मोबाइल

मोबाइल फोन के दीवानो के लिए मोटोरोला कम्पनी ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल मोटो जी का तीसरा वर्जन लांच कर दिया है जो केवल आपको फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हो तो ये एक बेहतरीन फोन है यह मोबाइल आपको 5 इंच HD डिस्प्ले के साथ 8 जीबी और 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी के साथ मिलेगा 8 जीबी स्पेस और 1 जीबी रेम की कीमत 11999 रूपये है और 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रेम की कीमत 12999 रूपये हैमोटोरोला का ये लेटेस्ट मोबाइल 4 G को भी स्पॉट करता है साथ ही वाटर प्रूफ भी है यानि अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है या भीग जाता है तब भी आपका मोबाइल पूरी तरह सेफ रहेगाअगर इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 13 मेगा पिक्सल का रीयल कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है जो की आपके फोटो खीचने के अनुभव को और भी बेहतरीन करता हैइस मोबाइल में आपको एक और खासियत मिलेगी इसमें एक चाॅप ट्वाइस नाम का फीचर जोड़ा गया है जिसकी मदद से आप अगर फोन को पकड़ कर दो बार घुमा कर आगे पीछे करोगे तो इस मोबाइल की फ़्लैश लाइट अपने आप ओन हो जायेगी वरना अक्सर फ़्लैश लाइट ओन करने के लिए फोन को अनलॉक करके किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के द्वारा फ़्लैश लाइट ओन करनी पड़ती थीफ्लिपकार्ट ने मोटो जी को कुछ खास ऑफर के साथ लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी आपको फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगी अगर आप 8 जीबी वाला मोबाइल लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करेअगर आप 16 जीबी वाला मोबाइल लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

Gopaisa & Dubli के द्वारा कैश पैक पाने का मौका


पिछली बहुत सी पोस्टो में मैंने आपको ऑनलाइन शॉपिंग से कैश पैक पाने के बारे में बताया था क्युकी आजकल जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये कैश पैक ऑफर वाली साइट सोने पर सुहाने वाला काम करती है आज भी आपको मैं दो ऐसी ही बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिसके द्वारा आपको कैश पैक तो मिलेगा ही साथ ही साथ आप विदेश में घूमने का मौका भी पा सकते है तो आइये आपको दो ऐसी ही साइटों के बारे में बताता हु
सबसे पहली साइट है gopaisa के नाम से जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो इस साइट के द्वारा आपको रोज कुछ न कुछ ऑफर मिलेंगे आप चाहे तो इस साइट पर दिए गए किसी भी स्टोर से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो और शॉपिंग करने के साथ साथ आप कैश पैक भी हासिल कर सकते हो इस साइट पर आपको बहुत सी शॉपिंग साइट मिलेगी ये सभी शॉपिंग साइट वो ही साइट है जिनसे अक्सर आप शॉपिंग करते हो जैसे की फ्लिपकार्ट। ....... अगर आप फ्लिपकार्ट से नॉर्मल ही कोई शॉपिंग करते हो तो आपको कोई कैश पैक नहीं मिलता लेकिन अगर आप इस साइट के द्वारा शॉपिंग करोगे तो आपको फ्लिपकार्ट के अलावा और भी शॉपिंग वेबसाइट से केशपैक मिलेगा इस से जुड़ा एक वीडियो भी निचे दे रहा हु जिसे आप देख कर इसके ऑफर का अंदाजा लगा सकते हो

 देखा आपने ये वीडियो पसंद आया न तो देर किस बात की अभी यहाँ क्लिक करके इस बेहतरीन वेबसाइट पर अपना अकाउंड बनाये और ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करके ज्यादा से केश पैक पाए
पहली साइट के बारे में मैंने आपको बता दिया अब आपको उस दूसरी वेबसाइट के बारे में बताता हु जिसके द्वारा आप कैश पैक के अलावा और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते हो ये वेबसाइट है Dubli के नाम से जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो इस साइट पर आपको ऑफर तो मिलेंगे ही ऑफर के साथ कैश पैक भी मिलेगा और साथ ही साथ आपको बहार घूमने का मौका भी मिल सकता है आइये इस साइट के सभी प्लान पर एक नजर डालते है

इस साइट पर आपको 3 प्लान मिलते है पहला प्लान फ्री है दूसरा VIP है और तीसरा Premium प्लान है आइये सबसे पहले फ्री वाले को समझते है

अगर आप इस साइट पर जाकर अपना अकाउंड बनाते हो तो आपको फ्री वाला ही अकाउंड मिलता है जिसे आप बाद में अपग्रेट भी कर सकते है इसके फ्री वाले अकाउंड में आपको कुछ ही सर्विस मिलती है जिसमे आप किसी भी साइट से शॉपिंग करते हो तो आपको केवल 3-32% with amount 10-550 तक का बेनिफिट मिलेगा इस वाले अकाउंड में आपको केवल 15 डॉलर जनरेट करने होंगे तब ही आप अपने बैंक अकाउंड में बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो फ्री वाले अकाउंड में आपको लिमिट में बेनिफिट मिलेगा

अब बात करते है इसके VIP अकाउंड की यह इस साइट के द्वारा दिया गया एक बेहतरीन प्लान है जिसके द्वारा आप एक महीने में 100000 रूपये तक कमा सकते हो आइये इस पेक के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझते है
1 - अगर आप Vip प्लान लेते हो तो आपको कम्पनी  द्वारा एक ATM कार्ड दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल आप international and national level पर कर सकते हो
2 - इस प्लान के साथ आपको 500 GB का Cloud Storage मिलेगा
3 - इस प्लान के द्वारा मिलने वाला रेगुलर कैश पैक +6 % का होगा
4 - esitmated saving $836.56
5. इसमें आपको customer referral progrm मिलेगा
6. इस प्लान के साथ video playlist भी मिलेगी
7.इस प्लान के साथ उन साइट से भी unlimited video and music national and international प्ले और डाउनलोड कर सकते हो जो साइट subscribe करने पर पैसे मांगती है .
8 - इस प्लान को लेने के बाद अगर आप किसी और को भी Vip प्लान के बारे में बता कर उसकी जोइनिंग करवाते हो तो किसी और के Vip प्लान लेने के बाद आपको एक प्लान पर 600 रूपये मिलेंगे
9 - Vip पैक को लेने के बाद आप हर साइट पर गारंटी से 6% से लेकर 70% तक कैश पैक पा सकते हो
10 - इस पैक को लेने के बाद आपको free World Roaming call भी मिलती है जिसके द्वारा आप फ्री में international lavel पर कॉल कर सकते हो

ये सभी सुविधा आपको Vip वाले प्लान में मिलती है अब बात करते है इसके तीसरे और लास्ट प्लान की

1 - ये प्लान केवल बिजनेस करने वालो के लिए है
2 - इस प्लान की खास बात यह है की आप तीनो प्लान का मजा एक ही प्लान में उठा सकते है साथ ही international level पर 1 या 2 हफ्ते का Trip का मौका भी आपको इस प्लान में मिलेगा ये प्लान लेने के बाद आप company के Promoter बन जाते हो इस प्लान की कोई लिमिट नहीं है आप कितना भी इस प्लान में कमा सकते हो
3 - इस प्लान में कम्पनी की तरफ से आपको 2500 रूपये का गिफ्ट भी मिलता है ये प्लान उन लोगो के लिए ही ज्यादा फायदेमंद है जो इस साइट से जुड़कर इंटरनेशनल लेवर पर बिजनेस करना चाहते है इस साइट पर अकाउंड बनाने के लिए आप यहाँ क्लिक करे 

आप दोनों ही साइट पर अपना अकाउंड बना सकते है और ज्यादा से ज्यादा कैश पैक पाने का मौका पा सकते है

Sunday, 5 April 2015

श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित...Shree Hanuman Chalisa Arth Sahit

श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊं रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।

अर्थ- श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रूपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूं, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला है।
 

 
**** 
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।
 
अर्थ- हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन करता हूं। आप तो जानते ही हैं कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सद्‍बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुखों व दोषों का नाश कार दीजिए।

**** 
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर॥1॥
अर्थ- श्री हनुमान जी! आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों, स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।

**** 
राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥2॥
अर्थ- हे पवनसुत अंजनी नंदन! आपके समान दूसरा बलवान नहीं है।

**** 
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥
अर्थ- हे महावीर बजरंग बली!आप विशेष पराक्रम वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है, और अच्छी बुद्धि वालों के साथी, सहायक है।

**** 
कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा॥4॥
अर्थ- आप सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।

**** 
हाथबज्र और ध्वजा विराजे, कांधे मूंज जनेऊ साजै॥5॥
अर्थ- आपके हाथ में बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।

**** 
शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग वंदन॥6॥
अर्थ- शंकर के अवतार! हे केसरी नंदन आपके पराक्रम और महान यश की संसार भर में वन्दना होती है।

**** 
विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर॥7॥
अर्थ- आप प्रकान्ड विद्या निधान है, गुणवान और अत्यन्त कार्य कुशल होकर श्री राम के काज करने के लिए आतुर रहते है।

**** 
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया, राम लखन सीता मन बसिया॥8॥
अर्थ- आप श्री राम चरित सुनने में आनन्द रस लेते है। श्री राम, सीता और लखन आपके हृदय में बसे रहते है।

**** 
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा, बिकट रूप धरि लंक जरावा॥9॥
अर्थ- आपने अपना बहुत छोटा रूप धारण करके सीता जी को दिखलाया और भयंकर रूप करके लंका को जलाया।

**** 
भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचन्द्र के काज संवारे॥10॥
अर्थ- आपने विकराल रूप धारण करके राक्षसों को मारा और श्री रामचन्द्र जी के उद्‍देश्यों को सफल कराया।

**** 
लाय सजीवन लखन जियाये, श्री रघुवीर हरषि उर लाये॥11॥
अर्थ- आपने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी को जिलाया जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर आपको हृदय से लगा लिया।

**** 
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरत सम भाई॥12॥
अर्थ- श्री रामचन्द्र ने आपकी बहुत प्रशंसा की और कहा कि तुम मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो।

**** 
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं॥13॥
अर्थ- श्री राम ने आपको यह कहकर हृदय से लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है।

**** 
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा,  नारद, सारद सहित अहीसा॥14॥
अर्थ-  श्री सनक, श्री सनातन, श्री सनन्दन, श्री सनत्कुमार आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद जी, सरस्वती जी, शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते है।

**** 
जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते॥15॥
अर्थ- यमराज, कुबेर आदि सब दिशाओं के रक्षक, कवि विद्वान, पंडित या कोई भी आपके यश का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते।

**** 
तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राजपद दीन्हा॥16॥
अर्थ- आपने सुग्रीव जी को श्रीराम से मिलाकर उपकार किया, जिसके कारण वे राजा बने।

**** 
तुम्हरो मंत्र विभीषण माना, लंकेस्वर भए सब जग जाना॥17॥
अर्थ- आपके उपदेश का विभिषण जी ने पालन किया जिससे वे लंका के राजा बने, इसको सब संसार जानता है।

**** 
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू, लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥18॥
अर्थ- जो सूर्य इतने योजन दूरी पर है कि उस पर पहुंचने के लिए हजार युग लगे। दो हजार योजन की दूरी पर स्थित सूर्य को आपने एक मीठा फल समझकर निगल लिया।

**** 
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहि, जलधि लांघि गये अचरज नाहीं॥19॥
अर्थ- आपने श्री रामचन्द्र जी की अंगूठी मुंह में रखकर समुद्र को लांघ लिया, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है।

**** 
दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥20॥
अर्थ- संसार में जितने भी कठिन से कठिन काम हो, वो आपकी कृपा से सहज हो जाते है।

**** 


राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसा रे॥21॥
अर्थ- श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप रखवाले है, जिसमें आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता अर्थात् आपकी प्रसन्नता के बिना राम कृपा दुर्लभ है।

**** 
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना ॥22॥
अर्थ- जो भी आपकी शरण में आते है, उस सभी को आनन्द प्राप्त होता है, और जब आप रक्षक है, तो फिर किसी का डर नहीं रहता।

**** 
आपन तेज सम्हारो आपै, तीनों लोक हांक तें कांपै॥23॥
अर्थ- आपके सिवाय आपके वेग को कोई नहीं रोक सकता, आपकी गर्जना से तीनों लोक कांप जाते है।

**** 
भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै॥24॥
अर्थ- जहां महावीर हनुमान जी का नाम सुनाया जाता है, वहां भूत, पिशाच पास भी नहीं फटक सकते।

**** 
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥25॥
अर्थ- वीर हनुमान जी! आपका निरंतर जप करने से सब रोग चले जाते है और सब पीड़ा मिट जाती है।

**** 
संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥26॥
अर्थ- हे हनुमान जी! विचार करने में, कर्म करने में और बोलने में, जिनका ध्यान आपमें रहता है, उनको सब संकटों से आप छुड़ाते है।

**** 
सब पर राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा॥27॥
अर्थ- तपस्वी राजा श्री रामचन्द्र जी सबसे श्रेष्ठ है, उनके सब कार्यों को आपने सहज में कर दिया।

**** 
और मनोरथ जो कोइ लावै, सोई अमित जीवन फल पावै॥28॥
अर्थ- जिस पर आपकी कृपा हो, वह कोई भी अभिलाषा करें तो उसे ऐसा फल मिलता है जिसकी जीवन में कोई सीमा नहीं होती।

**** 
चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा॥29॥
अर्थ- चारो युगों सतयुग, त्रेता, द्वापर तथा कलियुग में आपका यश फैला हुआ है, जगत में आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है।

**** 
साधु सन्त के तुम रखवारे, असुर निकंदन राम दुलारे॥30॥

अर्थ- हे श्री राम के दुलारे! आप सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते है।

**** 
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता॥31॥

अर्थ- आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ है, जिससे आप किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियां दे सकते
है।
 
1.) अणिमा- जिससे साधक किसी को दिखाई नहीं पड़ता और कठिन से कठिन पदार्थ में प्रवेश कर जाता है।
2.) महिमा- जिसमें योगी अपने को बहुत बड़ा बना देता है।
3.) गरिमा- जिससे साधक अपने को चाहे जितना भारी बना लेता है।
4.) लघिमा- जिससे जितना चाहे उतना हल्का बन जाता है।
5.) प्राप्ति- जिससे इच्छित पदार्थ की प्राप्ति होती है।
6.) प्राकाम्य- जिससे इच्छा करने पर वह पृथ्वी में समा सकता है, आकाश में उड़ सकता है।
7.) ईशित्व- जिससे सब पर शासन का सामर्थ्य हो जाता है।
8.) वशित्व- जिससे दूसरों को वश में किया जाता है।
 
**** 
राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा॥32॥

अर्थ- आप निरंतर श्री रघुनाथ जी की शरण में रहते है, जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है।
**** 
तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै॥33॥

अर्थ- आपका भजन करने से श्री राम जी प्राप्त होते है और जन्म जन्मांतर के दुख दूर होते है।
**** 
अन्त काल रघुबर पुर जाई, जहां जन्म हरि भक्त कहाई॥34॥

अर्थ- अंत समय श्री रघुनाथ जी के धाम को जाते है और यदि फिर भी जन्म लेंगे तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलाएंगे।
**** 
और देवता चित न धरई, हनुमत सेई सर्व सुख करई॥35॥

अर्थ- हे हनुमान जी! आपकी सेवा करने से सब प्रकार के सुख मिलते है, फिर अन्य किसी देवता की आवश्यकता नहीं रहती।
**** 
संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥36॥

अर्थ- हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन करता रहता है, उसके सब संकट कट जाते है और सब पीड़ा मिट जाती है।
**** 
जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करहु गुरु देव की नाई॥37॥

अर्थ- हे स्वामी हनुमान जी! आपकी जय हो, जय हो, जय हो! आप मुझ पर कृपालु श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए।
**** 
जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बंदि महा सुख होई॥38॥

अर्थ- जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बंधनों से छूट जाएगा और उसे परमानन्द मिलेगा।
**** 
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा॥39॥

अर्थ- भगवान शंकर ने यह हनुमान चालीसा लिखवाया, इसलिए वे साक्षी है, कि जो इसे पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।
**** 
तुलसीदास सदा हरि चेरा, कीजै नाथ हृदय मंह डेरा॥40॥

अर्थ- हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास सदा ही श्री राम का दास है। इसलिए आप उसके हृदय में निवास कीजिए।
**** 
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सूरभूप॥
 
अर्थ- हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनंद मंगलों के स्वरूप हैं। हे देवराज! आप श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय में निवास कीजिए।


Wednesday, 1 April 2015

WhatsApp Calling available for Everyone

आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जो लोग अपने व्हाट्सप्प पर कॉलिंग whatsapp call feature चालू करना चाहते है अब हर कोई अपने whatsapp पर बिना किसी के इनविटेशन के whatsapp call feature चालू कर सकता है whatsapp की ओफ्फिसल साइट पर इसका लेटेस्ट वर्जन call feature के साथ आ गया है जिसे इस्टाल करते ही आपके व्हाट्सप्प पर भी कॉलिंग बटन आ जायेगा अगर आप बहुत टाइम से whatsapp call feature चालू करने की सोच रहे हो तो यहाँ क्लिक करके whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करो डाउनलोड करने के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ करके दुबारा ऑन करो ओन करते ही आपके whatsapp पर कालिंग बटन आ जायेगा


                                                                                        DOWNLOAD

Friday, 13 March 2015

whatsapp call feature शुरू करने का तरीका

बहुत टाइम से मेरे  ग्रुप में whatsapp के call feature को लेकर बाते चल रही थी पिछले हफ्ते एक दो मेंबर का whatsapp call feature शुरू हो गया था उन्ही मेंबर की तरफ से ग्रुप में अपडेट आ रहे थे कि whatsapp call feature शुरू हो गया है उनमे से किसी का तो अपने आप ही शुरू हुवा और किसी का रिक्वेस्ट भेज कर करवाया गया पिछले हफ्ते ग्रुप में इतनी गरमा गर्मी थी कि ग्रुप के अधिकतर मेंबर इस अपडेट को फ्रॉड बोलने लगे थे मैं भी 100% श्योर नहीं था क्युकी मेरे खुद के whatsapp पर call feature नहीं आया था और  इसी अपडेट का लिंक मैंने गूगल पर सर्च करा जिसकी जानकारी मुझे एक साइट पर मिली जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो 


इसी जानकारी के आधार पर मैंने उसी अपडेट को अपने whatsapp ग्रुप में सभी लोगो तक पहुंचाया और उनके मोबाइल पर call feature शुरू करवाया जो की बहुत दिनों से इसी इन्तजार में थे की call feature पता नहीं कब शुरू होगा


अगर आप भी Whatsapp पर whatsapp call feature शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके चित्र के अनुसार Whatsapp को डाउनलोड करना होगा ध्यान रहे जो लिंक मैंने आपको दिया है उस लिंक से whatsapp डाउनलोड करने के बाद आपके whatsapp का वर्जन WhatsApp 2.11.561 में बदल जाएगा जिसे आप whatsapp की सेटिंग में जाकर About पर क्लिक करके देख सकते है जब तक आपका whatsappका वर्जन WhatsApp 2.11.561 में नहीं बदलेगा तब तक whatsapp पर call feature नहीं आ पायेगा दिए गए लिंक से Whatsapp अपने मोबाइल में इस्टाल करने के बाद मुझे मेरे मोबाइल नंबर 8959051419 पर Whatsapp पर मैसेज करके इसकी जानकारी दे अगर में ऑनलाइन हुवा तब आपको whatsapp से कॉल करूँगा आपको बस मेरे द्वारा की गयी कॉल को रिसीव करना है


कॉल रिसीव करते ही आपके whtsapp पर भी call feature आ जायेगा जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है call feature आने के बाद जिसे भी आपको कॉल करनी है whatsapp खोलकर contacts वाले ओप्सन्स में जाकर आप किसी को भी कॉल कर सकते हो
और अगर आपको अपने द्वारा किसी और का call feature शुरू करना चाहते हो तो पहले आपको इस लिंक के द्वारा whatsapp डाउनलोड करवाना होगा उसके बाद कॉल करके आप किसी का भी call feature शुरू करवा सकते हो। ...... अब आप भी एन्जॉय करे Whatsapp के call feature का

चलते चलते आप सभी को एक बात और बताना चाहूंगा Whtsapp से कॉल करने पर आवाज पूरी तरह क्लियर नहीं आती थोड़ी रूक रूक कर आती है क्युकी अभी ये call feature टेस्टिंग पर है लेकिन जल्दी ही whatsapp की तरफ से इस कमी को पूरा किया जाएगा। ........

Friday, 20 February 2015

High School And Higher Secondary Board Examinations Time Table - 2015

HIGH SCHOOL/HIGHER SECONDARY/HIGHER SECONDARY (VOCATIONAL)CERTIFICATE/PRE-PRIMARY&PHYSICAL
MAIN EXAM 2015
.



                                  Download